गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. flu threat in US, 87 lakhs infected, 4,500 deaths
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (11:18 IST)

अमेरिका में फ्लू का कहर, 87 लाख से ज्यादा संक्रमित, 4500 की मौत

US
लॉस एंजिलिस। अमेरिका में कोरोना वायरस के बाद अब फ्लू का कहर दिखाई दे रहा है। इस मौसम में फ्लू से अब तक कम से कम 87 लाख लोग पीड़ित हुए हैं, जिनमें 78,000 को अस्पताल में भर्ती किया गया और 4,500 की मौत हुई हैं।
 
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक, मौसमी इन्फ्लूएंजा तेजी से फैल रहा है और पूरे देश में बढ़ता जा रहा है। 26 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में अमेरिका में फ्लू से लगभग 20 हजार मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी।

पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह में फ्लू से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई। देश में इस मौसम में इस फ्लू से कम से कम 14 बच्चों मौतें हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोनावायरस ने भी जमकर कहर ढाया था। अब तक यहां 9 करोड़ 87 लाख 77 हजार 220 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी से 10 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 15 हजार से ज्यादा लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।  
ये भी पढ़ें
रुपया शुरुआती कारोबार में 24 पैसे टूटकर 82 प्रति डॉलर के पार