शुक्रवार, 24 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
पुनः संशोधित रविवार, 4 दिसंबर 2022 (13:12 IST)

Corona India Update : भारत में कोरोना के 226 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4529 हुई

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 226 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 68 घटकर 4529 रह गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है और मृतक संख्या बढ़कर 5,30,6278 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है। कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,38,235 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 219.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस का एक और बड़ा अभियान, जानिए क्या होगा इसमें खास?