शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्यूनीशिया में पहली बार महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने किया नामित
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (12:04 IST)

ट्यूनीशिया में पहली बार महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने किया नामित

Tunisia | ट्यूनीशिया में पहली बार महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने किया नामित
ट्यूनिश। ट्यूनीशिया में पहली बार  किसी महिला को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है राष्ट्रपति ने बुधवार को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री को नामित किया। राष्ट्रपति ने उनके पूर्वाधिकारी को बर्खास्त किए जाने के बाद एक अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है।

 
हैरान कर देने वाले एक फैसले के तहत राष्ट्रपति कैस सईद ने एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग स्कूल की प्राध्यापक रौजा बौदेंत रमजाने (63) को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सईद ने नई प्रधानमंत्री को यथाशीघ्र अपने मंत्रिमंडल का गठन करने का निर्देश दिया है।

 
राष्ट्रपति द्वारा 25 जुलाई को संसद भंग करने और कार्यकारी शक्तियां अपने हाथों में ले लेने के बाद से देश में प्रधानमंत्री का पद रिक्त है। उनके इस कदम ने संसद में वर्चस्व रखने वाली इस्लामवादी पार्टी को दरकिनार कर दिया है। वहीं आलोचकों ने इस कदम को तख्तापलट करार देते हुए इसकी निंदा करते कहा है कि यह ट्यूनीशिया में लोकतंत्र को खतरा पैदा करता है।(फोटो सौजन्य : ईटीवी)
ये भी पढ़ें
Live Updates : पीएम मोदी बोले-आपदा में भारत ने आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया