मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Crime News: 19 लाख के लिए किया व्यवसायी का अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (10:54 IST)

Indore Crime News: 19 लाख के लिए किया व्यवसायी का अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार

kidnapped | Indore Crime News: 19 लाख के लिए किया व्यवसायी का अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। सोमवार शाम को बाणगंगा में नाटकीय ढंग से किडनैप हुए दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी को मंगलवार देर रात कुक्षी के एक घर से छुड़ा लिया गया। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शराब की तस्करी से जुड़े एक आरोपी को भी पकड़ा है। मंगलवार को व्यापारी के रिश्तेदारों ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। बायो डीजल व्यापारी पहले खुद भी शराब का काम करते थे जिसे बाद में बेटे ने अपने हिस्से में ले लिया था। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 
सिकंदर सचदेवा (65) निवासी दिल्ली द्वारका को एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर की टीम ने कुक्षी में एक मकान पर छापा मारकर छुड़ा लिया। इस मामले में शराब तस्कर सुखराम को गिरफ्तार कर उसे इंदौर लाया गया। 2 अन्य आरोपियों की भी इस मामले में तलाश की जा रही है। पकड़ाया आरोपी सुखराम शराब तस्कर है, वह आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करता है और उसका मुख्य ठिकाना आलीराजपुर है। पकड़ाया आरोपी आलीराजपुर के पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है और अभी उससे पूछताछ की जा रही है।

 
सुरेश आनंद निवासी अंसल टाउनशिप के सामने सिंकदर सचदेवा को अगवा कर ले जाया गया था। उसने मोबाइल बंद होने पर सिंकदर के बेटे चेतन को जानकारी दी थी। मंगलवार को केस दर्ज होने के बाद चेतन भी दिल्ली से इंदौर आ गया था। रातभर पुलिस फुटेज तलाश रही थी। पुलिस को कार के नंबर मिल गए थे जिसके बाद वह आरोपियों तक पहुंच गई। सिंकदर का अपहरण के मामले में व्यापारिक सौदे में लेनदेन की कहानी आ रही है। हालांकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।

 
क्राइम ब्रांच ने सचदेवा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो राजू सुपारी के नंबर मिले, जो उनसे सतत संपर्क में था। राजू की सुखराम के साथी हुकुम से भी बात हो रही थी। जब हुकुम की लोकेशन निकाली तो घटना स्थल की आ गई। इससे शक पुख्ता हो गया और कुक्षी में छापे मारने शुरू कर दिए। मंगलवार देर रात पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सुखराम ने बताया अपहरण में उसके साथ दिग्विजय, अनिल उर्फ कालिया, मनीष राठौर, हुकुम राठौर व दो अन्य आए थे। आरोपित दिनेश और करण को होटल में बंद सचदेवा के पहरे पर लगाया था।