रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Firing in Toronto, Firing
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जुलाई 2018 (11:09 IST)

टोरंटो में गोलीबारी, दस घायल, पुलिस की कार्रवाई में हमलावर ढेर

टोरंटो में गोलीबारी, दस घायल, पुलिस की कार्रवाई में हमलावर ढेर - Firing in Toronto, Firing
ओट्टावा। कनाडा के शहर टोरंटो में बंदूकधारी ने एक बच्चा समेत कम से कम दस लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया जबकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया।


कनाडियाई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार टोरंटो के पास ग्रीकटाउन में स्थानीय समयानुसार रविवार रात दस बस गोलीबारी हुई। चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने 25 गोलियों की आवाज सुनी। सिटीन्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी को भी मार गिराया गया।

इस मामले में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं है। पुलिस प्रवक्ता मार्क पुगाश ने कहा कि घटना को आतंकवाद से जोड़कर देखना फिलहाल बहुत जल्दबाजी होगी।
ये भी पढ़ें
कोलकाता में दो मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, दो जख्मी