सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in Day Care Center in Pennsylvania
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2019 (11:05 IST)

पेन्सिल्वेनिया में डे केयर सेंटर में लगी आग, 5 बच्चों की मौत

Fire
ऐरी। पेन्सिल्वेनिया के ऐरी शहर में एक 'डे केयर सेंटर' में आग लगने से 5 बच्चों की मौत हो गई और इसका मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐरी दमकल विभाग के प्रमुख गाय सैन्टोन ने बताया कि इन बच्चों की उम्र 8 महीने से 7 साल के बीच थी।

एरी के मुख्य दमकल निरीक्षक जॉन विडोम्स्की ने एरी टाइम्स-न्यूज को बताया कि कम से कम 4 बच्चे रात को 'डे केयर सेंटर' (ऐसा स्थान जहां कामकाजी माता-पिता अपने बच्चों को छोड़ जाते हैं) में थे। यह एक आवासीय मकान था, जिसे डे केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया था।

विडोम्स्की ने बताया कि रविवार देर रात एक बजकर 15 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली और दमकल की गाड़ियां, जब वहां पहुंचीं तो आग की लपटें खिड़की से बाहर निकल रही थी। विडोम्स्की ने एक समाचार पत्र को बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
JIO की गीगा फाइबर सर्विस 5 सितंबर से, क्या होगा फायदा