• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in America
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्स , बुधवार, 17 अगस्त 2016 (11:51 IST)

अमेरिका में आग, 82 हजार से ज्यादा लोग बेघर

अमेरिका में आग, 82 हजार से ज्यादा लोग बेघर - Fire in America
लॉस एंजिल्स। अमेरिका में लॉस एंजिल्स में लगी आग तेजी से फैल रही है जिस वजह से 82,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।
 
इंसीवेब सूचना साइट के मुताबिक तकरीबन 34,500 इमारतों के आग की चपेट में आने का खतरा है।
 
गवर्नर जैरी ब्राउन ने आपातकाल की घोषणा कर दी है जिससे कैलिफोर्निया अपनी सरकारी एजेंसियों को अनियंत्रित हो चुकी आग से निपटने के कार्य में लगा सकेगा। यह बेकाबू आग सैन बर्नार्डिनो काउंटी में लगी है, जो लॉस एंजिल्स से केवल 100 किलोमीटर दूर स्थित है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
गोपालगंज में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत