सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Film Director nicolas lopez
Written By
Last Updated :सैंटियागो , रविवार, 1 जुलाई 2018 (10:13 IST)

मुश्किल में फिल्म निर्देशक, आठ महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप

मुश्किल में फिल्म निर्देशक, आठ महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप - Film Director nicolas lopez
सैंटियागो। चिली के लोकप्रिय फिल्म निर्देशक निकोलस लोपेज पर आठ अदाकाराओं तथा मॉडलों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
 
‘सबादो’ पत्रिका में शनिवार को प्रकाशित खबर के अनुसार चिली में अपनी हास्य फिल्मों से लोकप्रियता हासिल करने वाले लोपेज पर आरोप है कि वह काम देने का वादा करके अभिनेत्रियों और मॉडलों को अपने साथ सेक्स करने को कहते थे।
 
हालांकि, लोपेज ने इन आरोपों को मजाक और बकवास बताते हुए खारिज किया है। निर्देशक का कहना है कि उसने कोई गंभीर एवं आपराधिक कृत्य नहीं किए हैं।

‘सबादो’ की कवर स्टोरी में कई महिलाओं के बयान हैं, जिनमें उन्होंने लोपेज पर यौन संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है।
 
अभिनेत्री एवं पत्रकार डेनियाला गीनस्टार ने पत्रिका से कहा, 'उसने चिली की एक टेलीविजन शख्सियत के साथ सेक्स करते हुए अपना वीडियो बड़े स्क्रीन पर दिखाया।'
 
अन्य अदाकाराओं ने आरोप लगाया कि लोपेज ने फिल्म उत्सवों, पार्टियों में उन्हें जबरन चूमा और उनके सामने सेक्स का प्रस्ताव रखा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप की प्रवासी नीति के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन, सड़क पर उतरे हजारों लोग