सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fidel Castro
Written By
Last Modified: वाशिंगटन/हवाना , मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (10:32 IST)

फिदेल कास्त्रो के निधन से दुखी क्यूबा को ट्रंप की धमकी

फिदेल कास्त्रो के निधन से दुखी क्यूबा को ट्रंप की धमकी - Fidel Castro
वाशिंगटन/हवाना। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर क्यूबा अमेरिका के साथ संबंध सुधारने के लिए तैयार नहीं है, तो उसके साथ व्यापार और पर्यटन समझौते को रद्द कर दिया जाएगा।
 
ट्रंप अपने ट्विट में यह बात कही। उन्होंने ऐसे समय यह ट्विट किया है जब क्यूबा के लोग अपने गुरिल्ला नेता फिदेल कास्त्रो के निधन का शोक मना रहे हैं। कास्त्रो ने अमेरिका के खिलाफ 1959 में आंदोलन की शुरुआत की थी और आधी सदी तक कैरिबियाई प्रायद्वीप पर शासन किया था। गत शुक्रवार को कास्त्रो का निधन हो गया।
 
दूसरी तरफ कुछ क्यूबाईयों ने ट्रंप द्वारा उन अमेरिका-क्यूबाई व्यापार और पर्यटन समझौते को बंद कर दिए जाने की चेतावनी पर चिंता जताई है, जिसे ओबामा ने गत दो वर्षों के दौरान शुरू किया था।
 
ओबामा ने ऐतिहासिक फैसले के तहत दशकों पुरानी शीत युद्ध दुश्मनी को खत्म काने और हवाना में एक दूतावास खोलने का निर्णय लिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जम्मू में दो आतंकी हमलों में पांच आतंकी ढेर, मेजर समेत तीन जवान शहीद