फेसबुक पर प्रायवेसी नोटिस की धोखाधड़ी
एक बार फिर इस साल फेसबुक पर प्रायवेसी नोटिस की धोखाधड़ी शुरू हो गई है। आपने भी कानूनी 'लीगल' लगने वाले इस मैसेज को देखा होगा या शेयर किया होगा। इस मैसेज से आपने भी अपनी प्रायवेसी में सेंध से छुटकारा पाने का सोचा होगा।
इस मैसेज के तहत आपके कंटेंट के सुरक्षित होने का वादा किया जाता है क्योंकि अब फेसबुक आपकी प्राइवेट पोस्ट को पब्लिक कर सकती है। यह धोखा 2012, 2014, 2015 और इस साल भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे जमकर शेयर कर अपनी प्रायवेसी बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह पिछले सालों के जैसा ही है।
फेसबुक लगातार यूजर्स को आगाह कर रही है कि इस तरह के मैसेज आपकी शेयर की हुई जानकारी या पोस्ट की सुरक्षा नहीं कर सकते परंतु फिर भी लोग इस मैसेज पर भरोसा कर रहे हैं। इस साल शेयर होने वाला मैसेज इस तरह का है...