मुश्किल में फेसबुक, ब्रिटेन में लग सकता है करोड़ों का जुर्माना
लंदन। ब्रिटेन के सूचना नियामक ने कहा है कि फेसबुक के लाखों उपयोगकर्ताओं से जुड़ी निजी जानकारी की गोपनीयता के उल्लंघन के मामले में फेसबुक पर करोड़ों का जुर्माना लगाने पर विचार कर किया जा रहा है।
अमेरिका और यूरोपीय संघ के सांसदों ने फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग से पूछा है कि कंसल्टेंसी कैंब्रिज एनालिटिका को अनुचित रूप से 8.7 करोड़ फेसबुक उपयोगकर्ताओं से जुड़ी निजी जानकारी एक शोधकर्ता से वहां तक कैसे पहुंची।
ब्रिटेन की सूचना आयुक्त एलिजाबेथ डेन्हम ने राजनीतिक प्रचार अभियान में डाटा का इस्तेमाल करने की जांच संबंधी जानकारी के बारे कहा कि उनका कार्यालय फेसबुक पर 663,850 डॉलर (लगभग 4,56,96,114 रुपए) जुर्माना लगाने पर विचार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि फेसबुक लोगों की जानकारी की सुरक्षा करने में कानूनी रूप से असफल रहा है और यह स्पष्ट नहीं कर सका है कि उसके पास से लोगों की जानकारी दूसरे एजेंसियों तक कैसे पहुंची। (वार्ता)