• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Explosion in a cafeteria in southern China
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जनवरी 2022 (09:52 IST)

दक्षिणी चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट, 16 लोगों की मौत

दक्षिणी चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट, 16 लोगों की मौत - Explosion in a cafeteria in southern China
बीजिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन में शुक्रवार को एक कार्यालय के कैफेटेरिया में दोपहर के भोजन के समय हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चोंगकिंग शहर के प्रशासन ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है। विस्फोट में कैफेटेरिया ढह गया जिससे पीड़ित अंदर फंस गए।

 
आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मियों ने पीड़ितों को तलाशने के लिए रात में मलबे को हटाने का काम किया और आधी रात तक सभी शव बरामद कर लिए गए। शिन्हुआ के अनुसार जीवित बचे लोगों में से 1 की हालत गंभीर है।
 
वूलोंग डिस्ट्रिक्ट के एक सरकारी कार्यालय में दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर विस्फोट हुआ। यह डिस्ट्रिक्ट चोंगकिंग शहर के केंद्र से लगभग 75 किलोमीटर पश्चिम में है और अपनी सुंदर कार्स्ट रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें
पुलिस ने रखी पूड़ी खाऊ प्रतियोगिता, मुख्य आरक्षक ने पूड़ी खाने में तोड़ा रिकॉर्ड