बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. puri compitition by gonda police
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जनवरी 2022 (10:41 IST)

पुलिस ने रखी पूड़ी खाऊ प्रतियोगिता, मुख्य आरक्षक ने पूड़ी खाने में तोड़ा रिकॉर्ड

gonda police
गोंडा। उत्तरप्रदेश के गोंडा में पुलिस ने पूड़ी खाऊ प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य आरक्षक ने 60 पूड़ी खाकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। 
 
गोंडा पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि पुला में आयोजित बड़ा खाना में पुलिस अधिक्षक गोंडा ने खाना प्रतियोगिता में 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी गोंडा के मुख्‍य आरक्षक ऋषिकेश राय व 48 पूड़ी के साथ द्वितीय स्थान पाने वाले अमित कुमार को सम्मानित नकद पुरस्कार से किया।
 
जवाब में एक ट्विटर यूजर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं फालतू लोगों के लिए हुआ करती है! क्या पुलिस वालों को 60/48पूरियां खिलाकर सुलाना है या पहले से ही ओवरवेट से जूझ रहे कर्मचारियों से ड्यूटी करानी है? गोंडा पुलिस के @IPS_SantoshM! इस प्रतियोगिता के स्थान पर अगर दौड वगैरा प्रायोजित करते तो सेहत के लिए भी अच्छा रहता।
 
हालांकि कुछ लोगों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन पर गोंडा पुलिस की सराहना भी की।