• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. emergency landing of airplane in Kuwait
Written By
Last Modified: बगदाद , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (09:38 IST)

इराक से दिल्ली आ रहा था विमान, कुवैत में आपात लैंडिग

इराक से दिल्ली आ रहा था विमान, कुवैत में आपात लैंडिग - emergency landing of airplane in Kuwait
बगदाद। इंजन में आई समस्या के कारण 230 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली जाने वाले इराकी एयरवेज के विमान की कुवैत में आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
 
एयरवेज कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि रविवार को 230 यात्रियों के साथ नई दिल्ली जा रहे बोइंग 767 विमान के दो इंजनों में से एक ने काम करना बंद कर दिया था इसलिए एहतियातन इसे कुवैत में उतारा गया।
 
कंपनी ने कहा कि यात्री अपने आगे के सफर को पूरा कर सके इसलिए एयरबस ए321 विमान को कुवैत भेजने की योजना बनाई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर में नया आईटी पार्क बनाएगी मप्र सरकार