सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. emergency landing of air plane going to Sydney
Written By
Last Modified: सिडनी , शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (07:50 IST)

बजा अलार्म, आपात स्थिति में उतरा विमान

emergency landing
सिडनी। अबू धाबी से सिडनी जा रहे एतिहाद एयरवेज के विमान के कॉकपिट में चेतावनी सूचक सक्रिय होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
 
विमान संख्या EY450 के चालक दल ने विमान को स्थानीय समय के अनुसार सुबह पांच बजे दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड हवाई अड्डे  पर उतरा।
 
स्थानीय ऑनलाइन समाचार सेवा एडिलेड एडवर्टाइजर के अनुसार बोइंग 777 यात्री जेट विमान में 349 यात्री सवार थे जिन्हें आपातकालीन निकास द्वार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 
ऑस्ट्रेलिया के एबीसी न्यूज के मुताबिक चेतावनी सूचक धुआं अलार्म था।
 
उधर, एतिहाद के अधिकारी ने बताया इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर और चालक दल विमान की जांच कर रहे हैं और संबंधित विभाग इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मंदिर में सेल्फी के चक्कर में गई पर्यटक की जान