शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elon Musk Forgets Name of his Son
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (13:03 IST)

जब अपने ही बेटे का नाम सुनकर चौंक गए एलन मस्‍क!

जब अपने ही बेटे का नाम सुनकर चौंक गए एलन मस्‍क! - Elon Musk Forgets Name of his Son
मशहूर बिजनसमेन और टेस्‍ला और स्‍पेक्‍स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्‍क अपने ही बेटे का नाम सुनकर हैरान और कन्फ्यूज हो गए। हालांकि एलन ही क्‍या कोई भी उनके बेटे का नाम सुनेगा तो चौंक जाएगा। क्योंकि उन्होंने अपने बेटे का नाम रखा है X Æ A-12।

अपनी पार्टनर ग्रीम्‍स के साथ मस्क पिछली 4 मई को माता-पिता बने थे और तब उन्‍होंने अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।

मस्क बर्लिन में गीगा फैक्ट्री के दौरे पर थे। तभी प्रेस ने उनसे सवाल किया कि X Æ A-12 कैसा है। यह सुनकर मस्क कन्फ्यूज हो गए। उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि किस बारे में पूछ रहे हैं आप। इसके बाद हंसते हुए कहा, 'ओह, आपका मतलब है मेरा बेटा? फि‍र उन्‍होंने कहा, मेरे बेटे का नाम किसी पासवर्ड जैसा लग रहा है।

बता दें कि मस्क के बेटे X Æ A-12 को बर्थ सर्टिफिकेट भी नहीं मिल सकता। दरअसल, कैलिफॉर्निया के नियमों के अनुसार नाम में सिर्फ अंग्रेजी के 26 अक्षरों को शामिल किया जा सकता है। उसमें नंबर या सिंबल नहीं लिया जा सकता। इसका मतलब यह है कि एलन भले ही बेटे को X Æ A-12 बुलाएं, लेकिन कानूनी दस्तावेजों में उसका नाम यह नहीं हो सकता है।

इससे पहले जब ट्विटर पर एलन ने एक सवाल के जवाब में यह बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है तो लोगों के होश उड़ गए थे। न सिर्फ लोग इसका मतलब जानना चाह रहे थे बल्कि यह भी सवाल कर रहे थे कि आखिर रोजमर्रा में इस नाम का उच्चारण कैसे किया जा सकता है।

हालांकि उनकी पार्टनर ग्रीम्‍स ने ट्विटर पर इस नाम का मतलब बताया था, लेकिन वह भी किसी के पल्ले नहीं पड़ा।