रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. israel and kingdom of bahrain agree to a peace deal
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (09:08 IST)

बहरीन और इजराइल के बीच शांति समझौता, ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक दिन

बहरीन और इजराइल के बीच शांति समझौता, ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक दिन - israel and kingdom of bahrain agree to a peace deal
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इसराइल ने बहरीन के साथ एक शांति समझौता किया है। इससे इजराइल के साथ राजनयिक संबंध सामान्य होने में मदद मिल सकेगी।
 
ट्रंप ने यह घोषणा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और बहरीन के किंग हमद बिन इसा अल खलीफा के बीच फोन पर हुई बात के बाद की।
 
इसके करीब एक महीने पहले ट्रंप ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजराइल के बीच मध्यस्थता की थी। अगले हफ्ते व्हाइट हाउस में यूएई और इजराइल के नेताओं के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर होने हैं।
 
ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि शांति और सहयोग की भावना से प्रेरित होकर नेतन्याहू और अल खलीफा इस पर सहमत हुए हैं कि बहरीन इजराइल के साथ अपने राजनयिक संबंधों को पूरी तरह सामान्य करेगा।
 
दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होंगे, सीधी उड़ानें शुरू होंगी तथा स्वास्थ्य, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, सुरक्षा और कृषि समेत व्यापक क्षेत्रों में सहयोग के लिए पहल की जाएगी।
 
ट्रंप ने कहा कि वास्तव में यह एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि अब जब कई देश इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य कर रहे हैं, हमें भरोसा है कि क्षेत्र और अधिक स्थिर, सुरक्षित एवं समृद्ध होगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
Ground Report: कई राज्यों से ज्यादा है पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या