गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elon Musk extended a helping hand to Gaza
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (00:10 IST)

एलन मस्क ने गाजा के लिए मदद का हाथ बढ़ाया

musk
Elon Musk News: अमेरिकी अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी स्पेस एक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठनों को गाजा में संचार समर्थन प्रदान करेगी। हालांकि अभी तक किसी भी टर्मिनल ने कनेक्शन का अनुरोध नहीं किया है। मस्क को इस फैसले से अमेरिका की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। गाजा में संचार और इंटरनेट पर रोक लगी है। 
 
मस्क ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सवाल कि क्या वह एक्सक्लेव को स्टारलिंक कनेक्शन प्रदान कर सकते हैं, के जवाब में कहा कि स्पेस एक्स गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों के साथ संचार लिंक का समर्थन करेगा।
 
उन्होंने कहा कि कि यह स्पष्ट नहीं है कि गाजा में जमीनी लिंक के लिए किसे अधिकार प्राप्त है, लेकिन किसी भी टर्मिनल ने अब तक उस क्षेत्र में कनेक्शन का अनुरोध नहीं किया है। इससे पहले शनिवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण के संचार मंत्री इशाक सदर ने कहा कि वे गाजा पट्टी में संचार बहाल करने और अपनी सेवाओं को उपयोग में लाने के लिए स्टारलिंक के साथ बातचीत कर रहे हैं।
 
मंत्री ने कहा कि फिलिस्तीन राफा सीमा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में स्टारलिंक उपकरणों को प्रवेश देने के लिए मिस्र के साथ बातचीत कर रहा है। अल अरबिया प्रसारक ने शुक्रवार को कहा था कि बड़े पैमाने पर इजराइली हमला होने से गाजा पट्टी में संचार और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई हैं। (एजेंसियां)