रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. दक्षिण फिलीपींस में भूकंप से 2 लोगों की मौत, 30 लोग घायल
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (21:55 IST)

दक्षिण फिलीपींस में भूकंप से 2 लोगों की मौत, 30 लोग घायल

South Philippines
मनीला। दक्षिण फिलीपींस में मंगलवार सुबह आए जोरदार भूकंप में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।
 
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप के झटके मिनदानो द्वीप में महसूस किए गए और इसका केंद्र जमीन से 14 किलोमीटर नीचे था। फिलीपींस भूकंप और ज्वालामुखी शोध संस्थान ने बताया कि भूकंप सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया और इसका केंद्र जमीन से 7 किलोमीटर नीचे था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई है।
आपदा राहत केंद्र के मुताबिक भूकंप के कारण कम से कम 30 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राहत दलों को मौके पर भेजा गया है और इसकी वजह से बिजली तथा टेलीफोन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।