मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (18:06 IST)

भूकंप से कांपा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत

Earthquake | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप में 40 लोगों की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिन्दूकुश पहाड़ियां थीं। भूकंप धरती की सतह से 157 किलोमीटर नीचे आया। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के प्रवक्ता तैमूर अली ने कहा कि पेशावर, मालाकंद, मरदान, चरसद्दा, स्वात और हजारा इलाकों में भूकंप महसूस किया गया।

अली ने बताया कि अब तक प्रांत में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले 24 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा समेत पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप आया था। उसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी और 450 लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें
माता सीता बनी इस बच्ची ने यूं किया डांस कि VIDEO हो गया वायरल