मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में अचानक धरती कांपी, भूकंप से मची अफरातफरी
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (22:25 IST)

पाकिस्तान में अचानक धरती कांपी, भूकंप से मची अफरातफरी

Earthquake | पाकिस्तान में अचानक धरती कांपी, भूकंप से मची अफरातफरी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए, जिसके कारण अफरातफरी मच गई। पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई।

विभाग ने बताया कि भूकंप स्थानीय समय अनुसार 3 बजकर 44 मिनट पर आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दू कुश क्षेत्र में जमीन की सतह से 180 किलोमीटर की गहराई में था।

स्थानीय मीडिया के अनुसार भूकंप के झटके पेशावर, स्वात, दीर, मानसेहरा, चरसअड्डा, मर्दान, स्वाबी और नौशेरा समेत देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से की कई क्षेत्रों में महसूस किया गए।

भूकंप से किसी भी तरह जाल-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, हालांकि भूकंप की वजह से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर एकत्र हो गए थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में 24 सितंबर को 5.8 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 500 लोग घायल हो गए थे।