• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dr. Arif Alvi becames new Pakistan President
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (23:30 IST)

इमरान के करीबी डॉ. आरिफ अल्वी बने पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति

इमरान के करीबी डॉ. आरिफ अल्वी बने पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति - Dr. Arif Alvi becames new Pakistan President
इस्लामाबाद। इमरान खान के करीबी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता डॉ. आरिफ उर रहमान अल्वी  पाकिस्तान के 13 राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
 
डॉन न्यूज ने प्रांतीय परिणामों के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी। वोटों की गिनती जारी है और पाकिस्तान चुनाव आयोग आधिकारिक परिणाम की घोषणा बुधवार को करेगा। प्रांतीय परिणाम आने से शुरू हो गए हैं।
 
अब तक मिले समाचारों के अनुसार डॉ. अल्वी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज समर्थित उम्मीदवार मुत्ताहिदा मजलिस ए अमाल (एमएमए) के फजलुर रहमान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता ऐतजाज अहसन की तुलना में बढ़त बनाए हुए हैं। डॉ. अल्वी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले देश की छह प्रमुख संसदीय निकायों में पांच में बढ़त बना ली हैं।
 
डॉ. अल्वी ने अपने विजयी संबोधन में कहा, 'मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि पीटीआई नामित उम्मीदवार आज राष्ट्रपति की दौड़ में सफल हुआ। मैं इमरान खान का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए मुझे काबिल समझा।'
 
उन्होंने कहा कि वह अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान गरीबों की बेहतरी के काम करेंगे जिससे उन्हें भोजन, आश्रय और कपड़ा मुहैया हो। आज से वह पीटीआई नामित राष्ट्रपति नहीं, बल्कि पूरे देश और सभी दलों का राष्ट्रपति हूं। सभी पार्टियों का उन पर समान अधिकार है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
कोलकाता के व्यस्त इलाके में 50 साल पुराना पुल ढहा, 1 की मौत और 21 घायल