महंगा पड़ा डांस का वीडियो बनाना, हवाई अड्डा कर्मचारी को मिली सजा...
लाहौर। पाकिस्तान हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) ने अपनी एक महिला कर्मचारी का नृत्य करता हुआ फुटेज सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल होने के बाद उसे दंडित किया है और उसकी दो वेतनवृद्धि रोक दी हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसएफ ने सोमवार को महिला को दंडित करते हुए कहा कि उसे दो वर्ष तक वेतन वृद्धि एवं भत्ते नहीं दिए जाएंगे। साथ ही उसके सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कर्मचारी हाय ये नखरा तेरा नी...गाने पर डांस कर रही थी।
डॉन न्यूज के अनुसार महिला सियालकोट हवाई अड्डे पर गत दो वर्ष से तैनात थी। वीडियो वायरल होने पर एएसएफ ने एक दिन पहले ही इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। महिला कर्मचारी ने एएसएफ को आश्वस्त किया है कि वह फिर इस तरह का वीडियो नहीं बनाएगी।