• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donaldtrump social media tweet chicken tweet going against
Written By

डोनाल्ड ट्रंप का 'चिकन ट्वीट' उल्टा न पड़ जाए

Donaldtrump
डोनाल्ड ट्रंप की एक ट्वीट, जिसे सोशल मीडिया पर 'चिकन ट्वीट' नाम मिला है, बहुत कुछ कहने की कोशिश कर रही है। जितना इसमें कहा जा रहा है उससे कहीं ज्यादा इसे समझे जाने की जरूरत है। 

 
डोनाल्ड ट्रंप ने पेनिसिल्वेनिया से निकलते हुए हवाई यात्रा के दौरान डिनर करते हुए अपनी एक फोटो ट्वीट की। डोनाल्ड ट्रंप यूं ही कोई काम नहीं करते। ट्वीट लगता साधारण है, परंतु है नहीं। 
 
फोटो में एक केएफसी की बकेट रखी है। डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव के समय खुद को आम लोगों में से एक बताने की कोशिश। इस बात को नोटिस भी किया गया और लोगों ने उन्हें अपने से एक माना भी। कुछ ने इसे ट्वीट के जरिए जाहिर किया। 
 
बात इतनी सीधी नहीं। ट्रंप बड़े बिजनेसमेन हैं। उन्हें हर कदम की वैल्यू पता होती है। अपना इलेक्शन कैपेंन पूरी तरह से वे ही हैंडल नहीं कर रहे जैसा कि वे अक्सर दावा करते हैं। 
 
इस एंगल को जल्दी से छोड़ देते हैं और आगे बढ़ते हैं एक नई समस्या की तरफ। इलेक्शन कैंपेन के दौरान इंसान के स्टेमिना और ताकत की परीक्षा होती है। इतना घूमना, चुनाव कैंपेन में आया दबाव झेलना मुश्किल काम है। ऐसे में एक हेल्दी डाइट बेहद जरूरी है। चुनाव कैंपेन पीक पर होने के दौर में केएफसी की बकेट लेकर बैठना और फ्राइड चिकन खाना कुछ गले नहीं उतरता।  
 
साथ ही कुछ लोग हैं जो कह रहे हैं कि बकेट का फ्राइड चिकन भी वह अकेले नहीं खाएंगे। ट्रंप अमीर हैं और पूरा बकेट खरीद सकते हैं परंतु उसमें से सिर्फ एक पीस खाना और बाकी का छोड़ देना सही कदम नहीं। ऐसे में जब सारा विश्व भुखमरी को झेल रहा है खाना बर्बाद करना ट्रंप के खिलाफ जा सकता है। 
 
ट्रंप का कटलरी का इस्तेमाल भी ट्वीटर पर चर्चा का विषय बना। फ्राइड चिकन खाने के लिए फोर्क और नाइफ का इस्तेमाल अजीब लगता है हालांकि यह पर्सनल च्वाइस है और कई लोग अलग अलग चीजों को फोर्क और नाइफ के साथ खाते हैं। 
 
कुछ अतिजागरूक यूजर्स ने ट्रंप के हाथ में वेडिंग रिंग भी गायब देख ली। ये ऐसा समय है जब मिसेज ट्रंप बहुत अधिक चर्चा में हैं, हालांकि कारण कुछ अजीब हैं परंतु बिना रिंग के रहना अभी सही नहीं। 
 
फोटो में ट्रंप ने दिखा दिया कि वे न्यूजपेपर से जुड़े हुए हैं और रोज इन पर नजर डालते हैं। मुश्किल सिर्फ यह है कि जिस न्यूजपेपर के साथ ट्रंप ने फोटो डाली है एक दिन पुराना है। ट्रंप अपनी आम आदमी की छवि ठीक से नहीं बना पा रहे। कहीं ट्रंप का यह चिकन ट्वीट उल्टा न पड़ जाए।
 
photo courtsey : social media   
 
ये भी पढ़ें
पाक की बदतमीजी, राजनाथ का भाषण रोका