गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump suggests 'punishment' for women who get abortions
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , गुरुवार, 31 मार्च 2016 (09:28 IST)

ट्रंप बोले, गर्भपात कराने वाली महिलाओं को मिले सजा

Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुए कहा है कि गैर कानूनी रुप से गर्भपात कराने वाली महिलाओं को दंडित किया जाना चाहिए।
 
ट्रंप ने एमएसएनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि गैर कानूनी रुप से गर्भपात कराने वाली महिलाओं के लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए।
 
साक्षात्कारकर्ता द्वारा यह पूछे जाने पर कि किस तरह का सजा होना चाहिए तो ट्रंप ने कहा कि मैंने अभी इस बारे में कोई विचार नहीं किया है कि किस तरह का सजा होना चाहिए।
 
हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा है कि महिलाएं गर्भपात करा सकती है लेकिन सिर्फ मान्यता प्राप्त स्थलों और वैध जगहों पर ही। (भाषा)