गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump says Steve Bannon has lost his mind
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (08:52 IST)

ट्रंप बोले- विश्‍वासघाती हैं बैनन, खोया मानसिक संतुलन

ट्रंप बोले- विश्‍वासघाती हैं बैनन, खोया मानसिक संतुलन - Donald Trump says Steve Bannon has lost his mind
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व करीबी और चुनाव अभियान सहयोगी रहे व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को विश्वासघाती बताते हुए कहा कि उन्होंने (बैनन ने) अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।
 
ट्रंप अपने ज्येष्ठ पुत्र जूनियर डोनाल्ड के साथ रूसी लोगों के साथ बैठक की बैनन की ओर से की गई आलोचना का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टीव बैनन का मुझसे या मेरे कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है। जब उसे निकाल दिया गया तो उसने केवल अपनी नौकरी ही नहीं बल्कि अपना दिमाग भी खो दिया।
 
इस बीच व्हाइट हाउस ने बैनन की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ज्येष्ठ पुत्र डोनाल्ड जूनियर पर लगाए गए आरोप को हास्यास्पद बताते हुए उसे खारिज कर दिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप के बयान पर अमेरिका बोला, किम जोंग की मानसिक फिटनेस की चिंता