बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump's statement on birthright citizenship in America
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (20:39 IST)

क्‍या ट्रंप खत्‍म करेंगे अमेरिका में जन्‍मजात नागरिकता, जानिए भारतीयों पर क्‍या होगा असर...

Donald Trump
US citizenship case : अमेरिका में अन्य देशों से वैध और अवैध तरीकों से आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या लंबे समय से बहस का मुद्दा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने इस समस्या को हल करने का वादा किया था। अब उन्होंने ऐलान किया है कि वे बर्थराइट सिटीजनशिप का नियम खत्म कर देंगे। इसका मतलब यह है कि अमेरिका में जन्म लेने वाले लोगों को अब स्वतः नागरिकता नहीं मिलेगी। अगर ट्रंप इस कानून को खत्म कर देते हैं तो 16 लाख भारतीयों पर असर पड़ेगा। अमेरिका में अन्य देशों से वैध और अवैध तरीकों से आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या लंबे समय से बहस का मुद्दा रही है।
 
खबरों के अनुसार, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वे बर्थराइट सिटीजनशिप का नियम खत्म कर देंगे। चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप ने इस समस्या को हल करने का वादा किया था। इसका मतलब यह है कि अमेरिका में जन्म लेने वाले लोगों को अब स्वतः नागरिकता नहीं मिलेगी। अमेरिका में अन्य देशों से वैध और अवैध तरीकों से आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या लंबे समय से बहस का मुद्दा रही है। 
इमिग्रेशन को कम करने के लिए तर्क देने वाले नंबर्सयूएसए के शोध निदेशक एरिक रूर्क ने कहा, बस बॉर्डर पार करने और बच्चे पैदा करने से किसी को नागरिकता का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। हमारा संगठन चाहता है कि कम से कम माता-पिता में से कोई एक अमेरिका का स्थाई नागरिक हो या फिर अमेरिकी नागरिकों के बच्चों को ये अधिकार मिले। अगर ट्रंप इस कानून को खत्म कर देते हैं तो 16 लाख भारतीयों पर असर पड़ेगा। अमेरिका में अन्य देशों से वैध और अवैध तरीकों से आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या लंबे समय से बहस का मुद्दा रही है।
 
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के विरोधियों का कहना है कि यह संविधान के 14वें संशोधन में निहित एक अधिकार है और इसे पलटना बेहद मुश्किल होगा और यदि यह संभव भी हुआ तो भी यह एक बुरा विचार है। 30 से ज्यादा देश बर्थ राइट सिटीजनशिप को मानते हैं। इसमें अमेरिका सबसे ऊपर है।
अब लगता है कि आने वाले समय में तमाम भारतीय इन लाभों से वंचित रह जाएंगे। आमतौर पर वे लोग जिनका जन्म अमेरिका में होता है, वे ऑटोमैटिक अमेरिकी नागरिक बन जाते हैं, लेकिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस कानून को समाप्त करने की तैयारी कर रहे हैं। 
अमेरिका में करीब 48 लाख भारतीय रह रहे हैं। इनमें से 34 फीसदी इस देश में ही पैदा हुए हैं, जो अमेरिका के नागरिक बन गए हैं। अगर ट्रंप इस कानून को खत्म कर देते हैं तो 16 लाख भारतीयों पर असर पड़ेगा। अमेरिका में अन्य देशों से वैध और अवैध तरीकों से आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या लंबे समय से बहस का मुद्दा रही है। Edited By : Chetan Gour