सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, मुझे किम की स्थिति के बारे में पता है
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (10:31 IST)

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, मुझे किम की स्थिति के बारे में पता है

Donald Trump | डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, मुझे किम की स्थिति के बारे में पता है
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की स्थिति के बारे में अच्छा अनुमान है लेकिन किम के खराब स्वास्थ्य को लेकर चल रहीं अफवाहों के बीच उस बारे में वे फिलहाल बात नहीं कर सकते।
ट्रंप ने सोमवार को कहा कि मैं आपको ठीक-ठीक बता सकता हूं। हां, मेरा अनुमान है, लेकिन उस बारे में मैं अभी बात नहीं कर सकता। मैं उनके ठीक होने की कामना करता हूं। ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि किम की तबीयत काफी खराब है।
 
दरअसल, किम अपने दादा एवं उत्तर कोरिया के संस्थापक की 15 अप्रैल को 108वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे और इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने की अफवाहें फैल गईं थीं। उत्तर कोरिया ने अपने शासक के खराब स्वास्थ्य की अफवाहों से इंकार नहीं किया है।
ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन के साथ मेरे संबंध काफी अच्छे हैं। अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता तो आप कोरिया के साथ युद्ध में होते..। वे ऐसा उम्मीद कर रहे थे। ट्रंप ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वे ठीक हों। मुझे पता है कि उनका क्या हाल है? हम देखेंगे.... आपको भी जल्द ही कुछ सुनाई देगा।
 
उपग्रह से ली गईं तस्वीरों के आधार पर कुछ खबरें आई हैं कि एक ट्रेन जो शायद किम की है वह एक सप्ताह से उनके परिसर में खड़ी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Crises : 3 दिन काम करता है यह डॉक्टर, फिर 14 दिन क्वारनटाइन