'खतरे में' किम जोंग उन, 'तबीयत बिगड़ी'
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन देश की सबसे अहम सरकारी छुट्टी के समारोह में नहीं दिखे। उन्हें लेकर कई अटकलें शुरू हो गई हैं। कई मीडिया संस्थानों का कहना है कि संभव है कि दिल की सर्जरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई हो।
दक्षिण कोरिया के ऑनलाइन अखबार 'डेली एनके' ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में उत्तर कोरिया के एक सूत्र का हवाला दिया जिसने दावा किया कि किम जोंग उन का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि लगभग 35 वर्षीय किम जोंग उन का 12 अप्रैल को दिल का ऑपरेशन हुआ। 'एनके' उत्तर कोरिया से जुड़ीं अपनी खबरों के लिए जाना जाता है।
किम जोंग उन को लेकर अटकलें उस वक्त शुरू हुईं, जब वे 15 अप्रैल को अपने दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की जयंती पर होने वाले समारोह में नहीं दिखाई दिए जबकि यह उत्तर कोरिया की सबसे अहम सरकारी छुट्टी है। किम जोंग उन अंतिम बार 11 अप्रैल को सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की बैठक में दिखाई दिए थे।
उधर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से बयान में गया है कि उत्तर कोरिया में कोई भी अनोखी घटना नहीं दिखाई दी है। यह बयान इन रिपोर्टों के बाद आया है कि दिल की सर्जरी के बाद किम जोंग की हालत बेहद खराब है।
ब्लू हाउस कहे जाने वाले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया है कि हमारे पास चेयरमैन किम जोंग उन के स्वास्थ्य से जुड़ीं अफवाहों की पुष्टि करने के लिए कोई सूचना नहीं है जिनके बारे में कुछ मीडिया संस्थान रिपोर्ट कर रहे हैं।
अमेरिकी न्यूज नेटवर्क सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में किम जोंग उन की तबीयत खराब होने का दावा किया है। एक अमेरिकी अधिकारी और खुफिया सूचनाओं से वाफिक एक अन्य सू्त्र के हवाले से सीएनएन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता सर्जरी के बाद गंभीर खतरे में हैं। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि किम की सेहत से जुड़ी खबरें विश्वसनीय हैं, लेकिन स्थिति की गंभीरता का पता लगाना मुश्किल है।
उत्तर कोरिया के नेता जब भी अहम आयोजनों में नहीं दिखते हैं तो उनकी सेहत को लेकर अटकलें शुरू हो जाती हैं। 2014 में किम 6 हफ्तों के लिए गायब रहे और फिर वे एक छड़ी के साथ प्रकट हुए। बाद में दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि उन्होंने अपने टखने पर एक फोड़े (cyst) का इलाज कराया है।
एके/एमजे (डीपीए, एपी, रॉयटर्स)