शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong train seen in satellite images picture
Written By
Last Modified: रविवार, 26 अप्रैल 2020 (12:51 IST)

सैटेलाइट से ली तस्वीरों में दिखी किम जोंग की ट्रेन, अटकलों का बाजार गर्म

सैटेलाइट से ली तस्वीरों में दिखी किम जोंग की ट्रेन, अटकलों का बाजार गर्म - Kim Jong train seen in satellite images  picture
सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों के बीच उपग्रह से ली गई तस्वीरों में संभवत: उनकी एक ट्रेन पिछले एक हफ्ते से देश के पूर्वी तट पर उनके परिसर में खड़ी हुई दिखाई दी है। किम के लंबे समय से जनता के बीच न दिखाई देने के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लग रही हैं।

उत्तर कोरिया संबंधी मामलों के अध्ययन में विशेषज्ञता रखने वाली वेबसाइट ‘38 नॉर्थ’ ने उपग्रह से ली गई तस्वीरें जारी कीं। ये तस्वीरें किम के स्वास्थ्य के बारे में कोई संकेत नहीं देतीं, लेकिन ये दक्षिण कोरिया की खुफिया समिति के इस बयान को बल देती हैं कि किम राजधानी प्योंगयांग के बाहर रह रहे हैं। सियोल लगातार यह कहता रहा है कि ऐसे कोई संकेत नहीं है कि किम का स्वास्थ्य खराब है।

दरअसल किम उत्तर कोरियाई संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर 15 अप्रैल को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगीं।

किम के स्वास्थ्य का मामला काफी अहमियत रखता है, क्योंकि ऐसी चिंता है कि उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने या उनकी मौत होने से गरीब, परमाणु संपन्न देश में अस्थिरता पैदा हो जाएगी।

वेबसाइट ने कहा, ‘ट्रेन की मौजूदगी उत्तर कोरियाई नेता के स्वास्थ्य के बारे में कोई संकेत नहीं देती है और न ही यह साबित करती है कि वह कहां हैं, लेकिन यह उन खबरों को बल देती है कि किम देश के पूर्वी तट पर रह रहे हैं।‘

‘38 नॉर्थ’ ने कहा कि तस्वीरों से पता चलता है कि ट्रेन 21 अप्रैल से पहले वहां पहुंची और 23 अप्रैल तक वहां थी। (भाषा)

ये भी पढ़ें
राजस्थान में Corona के 58 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2141