Last Updated :वाशिंगटन , गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (10:26 IST)
ट्रंप ने रूसी संपर्क की बात को ‘बकवास’ बताया
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने रूसी संपर्क को लेकर की जा रही बात को ‘बकवास’ करार दिया।
गौरतलब कि अमेरिकी राजनीति में मॉस्को के कथित हस्तक्षेप के बारे में फिर से सवाल खड़े करने को लेकर ट्रंप प्रशासन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को इस्तीफा देना पड़ा।
ट्रंप ने सुबह के समय किए गए ट्वीट में कहा, रूसी संपर्क की बकवास बात सिर्फ हिलेरी क्लिंटन के विफल चुनावी अभियान की गलतियों को ढंकने की कोशिश है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस साल जनवरी में इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि रूस ने ट्रंप को मदद पहुंचाने के मकसद से अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया। (भाषा)