उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव जारी रहेगा : ट्रंप
पाम बीच। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव बनाने का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक वह परमाणु निशस्त्रीकरण नहीं कर दे।
ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें परमाणु हथियारों को समाप्त करना है, दुनिया के सभी हिस्सों से।'
गौरतलब है कि ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने सीधे उन से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि उन से जून या उससे थोड़ा पहले भी मुलाकात हो सकती है। (भाषा)