रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, John McCain, Dismiss, Joke
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जून 2018 (11:12 IST)

जॉन मैक्केन का उड़ाया मजाक, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बर्खास्त

जॉन मैक्केन का उड़ाया मजाक, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बर्खास्त - Donald Trump, John McCain, Dismiss, Joke
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैंसर से जूझ रहे सीनेटर जॉन मैक्केन द्वारा राष्ट्रपति के एक नामांकन का विरोध करने पर यह कहने वाली कि उनकी राय कोई मायने नहीं रखती क्योंकि 'वह मरने ही वाले हैं' अपनी सहायक को बर्खास्त कर दिया है।


व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता राज शाह ने एक संक्षित बयान में कहा, केली सैडलर राष्ट्रपति के एक्‍जीक्यूटिव ऑफिस की अब कर्मचारी नहीं रही।

गौरतलब है कि 81 वर्षीय मैक्केन ने सीआईए निदेशक पद पर जिना हास्पेल के नामांकन का विरोध किया था। मैक्केन ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ ने बाबा रामदेव को मनाया, यूपी से बाहर नहीं जाएगा पतंजलि फूडपार्क