सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump is healthy
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (10:17 IST)

एकदम फिट हैं डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्या है अमेरिकी राष्‍ट्रपति की फिटनेस का राज...

Donald Trump। एकदम स्वस्थ हैं डोनाल्ड ट्रंप, शराब और धूम्रपान से रहते हैं दूर, डॉक्टर ने दी जानकारी - Donald Trump is healthy
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस के फिजीशियन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (72) की वार्षिक चिकित्सा जांच करने के बाद उनके एकदम स्वस्थ होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति शराब नहीं पीते और धूम्रपान भी नहीं करते हैं साथ ही व्हाइट हाउस परिसर में काफी पैदल भी चलते हैं, लेकिन उन्हें फास्ट फूड काफी पसंद है।

राष्ट्रपति के फिजीशियन सीन पी कॉनले ने एक बयान में कहा, रिपोर्ट्स और सुझाव तैयार किए जा रहे हैं, मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि वे स्वस्थ हैं और मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति पद पर बने रहने के दौरान और उसके बाद भी वे स्वस्थ रहेंगे।

ट्रंप की शुक्रवार को करीब चार घंटे तक चिकित्सकीय जांच की गई। 2017 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद दूसरी बार उनके स्वास्थ्य की जांच की गई है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप की जांच करने वाले दल का नेतृत्व नौसेना अधिकारी कॉनले ने किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति शराब नहीं पीते और धूम्रपान भी नहीं करते हैं साथ ही व्हाइट हाउस परिसर में काफी पैदल भी चलते हैं, लेकिन उन्हें फास्ट फूड काफी पसंद है।