सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US troops will return from Syria
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (13:12 IST)

सीरिया से होगी सभी सैनिकों की वापसी, ट्रंप ने किया IS के खिलाफ जीत का दावा

US Army
वॉशिंगटन। अमेरिका अप्रैल के अंत तक सीरिया से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेगा। अमेरिकी दैनिक अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल की गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना अप्रैल के अंत तक सीरिया में तैनात अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट में अमेरिका के वर्तमान एवं पूर्व अधिकारियों के हवाले से यह बात कही गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में जीत का दावा करते हुए अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा की थी।

दरअसल, ट्रंप के इस फैसले पर इजराइल समेत कई देशों ने चिंता जताई है। गौरतलब है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में वर्ष 2015 से ही दो हजार से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।