• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump charged tax evasion on
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (13:37 IST)

डोनाल्ड ट्रंप पर एक बड़े अखबार ने लगाया कर चोरी का आरोप, व्हाइट हाउस हुआ नाराज

डोनाल्ड ट्रंप पर एक बड़े अखबार ने लगाया कर चोरी का आरोप, व्हाइट हाउस हुआ नाराज - Donald Trump charged tax evasion on
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष अखबार ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कर चोरी के जरिए अपने पिता न्यूयॉर्क के जानेमाने बिल्डर फ्रेड सी. ट्रंप की अरबों रुपए की संपत्ति हासिल की थी। 'न्यूयॉर्क टाइम्स' अखबार ने अपनी खबर में कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दावा किया था कि वे खुद के बल पर अरबपति बने हैं और वे लंबे समय से कहते रहे हैं कि उनके पिता फ्रेड ट्रंप से उन्हें कोई वित्तीय मदद नहीं मिली।


अखबार ने दावा किया, लेकिन गोपनीय टैक्स रिटर्न के बहुत सारे दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्डों के आधार पर द टाइम्स की जांच में पाया गया कि ट्रंप को अपने पिता के रियल एस्टेट के साम्राज्य से आज के हिसाब से कम से कम 41.3 करोड़ डॉलर मिले। अखबार ने दावा किया कि इसमें से ज्यादातर धनराशि ट्रंप को इसलिए मिली, क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता की कर अदा करने से बचने में मदद की।

उसने आरोप लगाते हुए कहा, उन्होंने तथा उनके भाई-बहनों ने अपने पिता से तोहफे में मिली अरबों की संपत्ति छिपाने के लिए फर्जी कंपनी बनाई। रिकॉर्डों से पता चलता है कि ट्रंप ने लाखों रुपए के कर को छिपाने में अपने पिता की मदद की।

अखबार ने कहा, उन्होंने अपने माता-पिता की रियल एस्टेट की संपत्तियों की कम कीमत आंकने की रणनीति बनाने में भी मदद की, जिससे जब ये संपत्तियां उन्हें तथा उनके भाई-बहनों को हस्तांतरित की गईं तो काफी हद तक कर कम हो गया।

व्हाइट हाउस ने इस खबर पर नाराजगी जताई है और न्यूयॉर्क टाइम्स से माफी मांगने को कहा है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, फ्रेड ट्रंप को गए करीब 20 साल हो गए और नाकाम न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा ट्रंप परिवार के खिलाफ यह भ्रामक हमले करना दुखद है।

उन्होंने कहा, कई दशक पहले इंटरनेट राजस्व सेवा ने इस लेनदेन की समीक्षा की थी और इन पर हस्ताक्षर किए थे। द न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य मीडिया संस्थानों की अमेरिकी लोगों में विश्वसनीयता सबसे निचले स्तर पर चली गई है, क्योंकि ये खबरें देने के बजाय चौबीसों घंटे राष्ट्रपति और उनके परिवार पर हमले करने में लगे हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में भुगतान रोकने से कंपनी ने बंद किया पुल का काम, जनता परेशान