शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Brakes on construction works in Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (14:48 IST)

इंदौर में भुगतान रोकने से कंपनी ने बंद किया पुल का काम, जनता परेशान

Indore City
इंदौर। स्वच्छता में नंबर एक और स्मार्ट सिटी का तमगा हासिल कर चुके इंदौर के नागरिक पुल और सड़कों के अधूरे पड़े कार्यों से परेशान हैं। 
 
सरकार के पास विज्ञापनों के लिए तो पैसा है, लेकिन ब्रिज और सड़क बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनियों का भुगतान रुका पड़ा है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ शहर के गाड़ी अड्डा पुल पर हो रहा है। इस पुल का निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने पुल का काम रोक दिया है और सरकार को बेनकाब करने के लिए बैनर भी लगा दिया है। इस पर लिखा है कि 'विभाग द्वारा भुगतान नहीं करने पर काम बंद कर दिया गया है।' काम रुक जाने से लोगों आवागमन में असुविधा हो रही है।
 
कुछ समय पहले कुलकर्णी भट्टा पुल, जवाहर मार्ग पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन बंद कर दिया गया है। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग जवाहर मार्ग पर बने वर्षों पुराने पुल के कुछ हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे ढहा दिया गया था। अब नए पुल के निर्माण की तैयारियां की जा रही हैं।
 
जवाहर मार्ग पुल टूटने से ट्रैफिक का जो दबाव बढ़ा, गाड़ी अड्डा पुल के चालू होने से उसमें कुछ राहत मिल सकती थी, लेकिन भुगतान रुक जाने से कंपनी ने इसके निर्माण पर भी ब्रेक लगा दिए हैं। अब लोगों को इंतजार है कि सरकार इन निर्माण कार्यों में तेजी लाकर आम जनता को राहत देगी।
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के बाद की सबसे बड़ी तेजी, सोना 32 हजार के पार