बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Shweta Nanda, Advertisement
Written By

अमिताभ बच्चन और श्वेता का विवादित विज्ञापन हटाया

अमिताभ बच्चन
कोच्चि। जानी- मानी आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन एवं उनकी बेटी द्वारा अभिनीत करीब डेढ़ मिनट के विवादित विज्ञापन को हटा लिया है। यह विज्ञापन बैंक संघ के निशाने पर था। 
 
संघ ने कहा था कि विज्ञापन का मकसद बैंकिंग प्रणाली में ‘अविश्वास’ की भावना पैदा करना है। कल्याण ज्वलेर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणारमन ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हमें खेद है कि भूलवश लोगों की भावना आहत हुई और हमने तत्काल प्रभाव से हर मीडिया से यह विज्ञापन हटा लिया है।'' 
 
उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि विज्ञापन से हमारे सम्मानित बैंकिंग समुदाय के सदस्यों सहित कुछ लोगों की भावना आहत हुई है। इस तरह के भावना आहत करने वाले प्रस्तुतीकरण अनपेक्षित हैं। 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा धड़क का पहला वीकेंड