गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Jahnvi Kapoor, Salman Khan, Wanted, Dhadak
Written By

सलमान खान के साथ उस घटना को याद कर जाह्नवी कपूर को आती है शर्म

सलमान खान के साथ उस घटना को याद कर जाह्नवी कपूर को आती है शर्म - Jahnvi Kapoor, Salman Khan, Wanted, Dhadak
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का एक बड़ा सपना आखिरकार पूरा हो ही गया जब उनकी फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई। ये बात और है कि श्रीदेवी अपनी बेटी की फिल्म को रिलीज होते हुए नहीं देख पाईं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कई लोगों से मिली और बातें की। 
 
ऐसा ही एक किस्सा जाह्नवी ने सलमान खान के बारे में बताया। जिसे याद करते हुए वे शर्म से अब भी लाल हो जाती है जबकि बात बहुत पुरानी है। 

जाह्नवी के अनुसार तब सलमान खान फिल्म 'वांटेड' की शूटिंग कर रहे थे जिसके प्रोड्यूसर थे जाह्नवी के पिता बोनी कपूर। बोनी एक दिन जाह्नवी के अपने साथ सेट पर ले गए। 
 
उस दिन सलमान को फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा डांस स्टेप्स सीखा रहे थे। जाह्नवी ने वो स्टेप्स देखे और कोने में जाकर वे भी उन स्टेप्स को दोहराने लगी। 

सलमान चुपचाप जाह्नवी के पीछे खड़े हो गए और जाह्नवी को डांस स्टेप्स करते देखने लगे। फिर उन्होंने कहा कि यहां अकेले डांस क्यों कर रही हो? सभी के सामने करो। जाह्नवी ने सभी के सामने डांस स्टेप्स किए। तब जाह्नवी की उम्र 12 बरस थी। 
 
जाह्नवी का कहना है कि उस घटना को याद कर वे अभी भी शरमा जाती हैं। यह घटना सलमान को भी याद है। 
ये भी पढ़ें
देखिए आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का ट्रेलर