मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Image of Badger Neymar more than advertising
Written By
Last Modified: साओ पाउलो , मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (13:03 IST)

विज्ञापन से और बिगड़ी नेमार की छवि

विज्ञापन से और बिगड़ी नेमार की छवि - Image of Badger Neymar more than advertising
साओ पाउलो। मार्केटिंग विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व कप के दौरान फाउल्स पर बढा चढाकर प्रतिक्रिया व्यक्त करने की बात प्रायोजित विज्ञापन के जरिए स्वीकार करने से ब्राजीली फुटबॉलर नेमार की छवि और खराब हो गई है।
 
 
‘अ न्यू मैन एवरी डे’ शीर्षक से प्रसारित वीडियो में नेमार ने कहा, आपको लगता होगा कि मैं ड्रामा करता हूं। कई बार मैं बढ़ा चढ़ाकर प्रतिक्रिया व्यक्त करता हूं लेकिन पिच पर मुझे निशाना भी बनाया जाता है। मार्केटिंग विशेषज्ञों ने कहा कि विज्ञापन से नेमार की छवि उतनी ही खराब हुई है जितनी विश्व कप के दौरान नौटंकी करने से।
 
मार्केटिंग कंपनी स्पोटर्स वेल्यू के साझेदार आमिर सोमोगी ने कहा कि पूरे बाजार ने विश्व कप के 15 दिन बाद तक उनकी बात सुनने का इंतजार किया।
 
उन्होंने कहा कि नेमार ने कुछ इंटरव्यू भी दिए लेकिन यह बात स्वीकार नहीं की। अब उन्होने एक टीवी विज्ञापन की आड़ में ऐसा कहा। प्रायोजकों के लिए यह अच्छा रहा लेकिन नेमार के लिए नहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैडमिंटन : साइना, श्रीकांत विश्व चैम्पियनशिप के अगले दौर में