मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. neymar admits exaggerated reactions at world cup
Written By
Last Updated :साओ पाउलो , सोमवार, 30 जुलाई 2018 (16:09 IST)

नेमार ने स्वीकार किया कि विश्व कप में बढ़ा चढ़ाकर प्रतिक्रियाएं दी

नेमार ने स्वीकार किया कि विश्व कप में बढ़ा चढ़ाकर प्रतिक्रियाएं दी - neymar admits exaggerated reactions at world cup
साओ पाउलो। नेमार ने एक प्रायोजक के विज्ञापन के जरिए यह स्वीकार किया कि रूस में हुए फुटबॉल विश्व कप के दौरान फाउल का शिकार होने पर उन्होने बढा चढाकर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
 
 
रविवार को जारी वीडियो में नेमार को पहली बार आलोचनाएं स्वीकार करते और भविष्य में इसमें सुधार लाने की बात कहते देखा गया। नेमार ने विश्व कप में दो गोल किए। ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हारकर बाहर हो गई थी। मैदान पर नाटकबाजी करने के लिए नेमार की काफी आलोचना हुई। उन्हें अक्सर मैचों के दौरान गुलाटी मारते, डाइव लगाते या रैफरियों से भिड़ते देखा गया।
 
नेमार ने कहा कि मैं अपने भीतर के लड़के को जिंदा रखने के लिए लड़ता हूं। आपको लगता होगा कि मैं गिरता बहुत हूं लेकिन मैं गिरता नहीं। मैं टूट जाता हूं।

उन्होने कहा कि मैने आलोचना स्वीकार करने में लंबा समय लिया। मैने आइने में खुद को देखकर पूरी तरह बदलने का वादा करने में लंबा समय लिया। लेकिन जो गिरते हैं, वही फिर उठते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोच शास्त्री ने विराट पर जताया भरोसा, करेंगे सफल नेतृत्‍व