रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chennai, Chennaiiin FC, football, goalkeeping coach, Indian Super League
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जुलाई 2018 (18:10 IST)

चेन्नईयिन एफसी ने हिचकॉक को गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया

चेन्नईयिन एफसी ने हिचकॉक को गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया - Chennai, Chennaiiin FC, football, goalkeeping coach, Indian Super League
चेन्नई। इंडियन सुपर लीग चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने 2018-19 सत्र से पहले इंग्लैंड के केविन हिचकॉक को अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया गया।
 
 
पिछले सत्र में 55 वर्षीय हिचकॉक बर्मिंघम सिटी के गोलकीपिंग कोच थे। क्लब की विज्ञप्ति के अनुसार वह हमवतन टोनी वार्नर की जगह लेंगे।
 
हिचकॉक नए सहायक कोच पॉल ग्रोव्स के साथ काम करेंगे जो पिछले सत्र में बर्मिंघम के साथ काम कर चुके हैं। 
 
हिचकॉक ने कहा, मेरा कतर में काम करने का अनुभव शानदार रहा था और मैंने भारतीय फुटबॉल और आईएसएल के बारे में काफी सकारात्मक चीजें सुनी हैं इसलिए मैं इसके लिए उत्साहित हूं।