सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Japan, football, new coach, Japanese football team
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (23:25 IST)

ओलंपिक कोच मोरियासु जापान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच होंगे

Japan
तोक्यो। जापान ने ओलंपिक कोच हाजिमे मोरियासु को आज अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया। मोरियासु अकिरा निशिनो की जगह लेंगे, जिन्होंने विश्व कप के दौरान दो महीने कामचलाऊ कोच की भूमिका निभाई थी और राष्ट्रीय टीम को अंतिम 16 में जगह दिलाई।
 
 
जर्मनी के पूर्व कोच जुर्गेन क्लिन्समैन के अलावा आर्सेनल के पूर्व कोच आर्सीन वेंगर भी इस पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन जापान फुटबॉल संघ ने जांचे परखे मोरियासु को इस पद के लिए चुना।
 
मोरियासु इसके साथ ही 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए जापान की अंडर 21 टीम के कोच के अपने मौजूदा पद पर भी बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें
चुनाव जीतते ही इमरान खान ने अलापा कश्मीर का राग, लगाया मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप