• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. mbappe played world cup final with hamstring injury
Written By
Last Modified: पेरिस , बुधवार, 25 जुलाई 2018 (10:20 IST)

कमर की चोट के साथ एमबाप्पे ने खेला विश्व कप फाइनल

Football
पेरिस। फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर काइलियान एम्बाप्पे ने खुलासा किया है कि उसने कमर में चोट के साथ फीफा विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल खेला था। फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका को दिये इंटरव्यू में एम्बाप्पे ने कहा कि रूस में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से तीन दिन पहले उनकी रीढ़ की हड्डीयों में से तीन खिसक गई थी।
 
फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब जीता। उन्होंने कहा कि मैं विरोधियों को इसकी भनक नहीं लगने देना चाहता था वरना वे मेरी कमर को निशाना बनाते।
 
ऊम्बाप्पे ने कहा कि हमने फाइनल में भी इसे छिपाए रखा। एम्बाप्पे ने फाइनल में एक गोल समेत टूर्नामेंट में चार गोल करके विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। वह पेले के बाद विश्व कप में दो या अधिक गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आयरलैंड को हराकर विश्व कप में जीत का स्वाद चखने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम