शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. आलेख
  4. Women compound team missing from one point to silver
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (16:41 IST)

महिला कंपाउंड टीम को एक अंक से पिछड़ कर मिला रजत

महिला कंपाउंड टीम को एक अंक से पिछड़ कर मिला रजत - Women compound team missing from one point to silver
नई दिल्ली। भारतीय महिला कंपाउंड टीम जर्मनी के बर्लिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 के फाइनल में फ्रांस से मात्र एक अंक से पिछड़ गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

 
 
भारतीय महिला टीम में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की प्रतिभावान खिलाड़ी मुस्कान किरार, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की ज्योति सुरेखा और रेलवे की त्रिशा देव शामिल थीं और उसे स्वर्ण पदक मुकाबले में फ्रांस से 228-229 से हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज ट्‍वीट, राहुल जिस तरह गले मिले वह जहर देने का तरीका, तत्काल जांच कराएं मोदी...