सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Ravi Shastri, Indian cricket team
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जुलाई 2018 (16:17 IST)

कोच शास्त्री ने विराट पर जताया भरोसा, करेंगे सफल नेतृत्‍व

कोच शास्त्री ने विराट पर जताया भरोसा, करेंगे सफल नेतृत्‍व - Virat Kohli, Ravi Shastri, Indian cricket team
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने भरोसा जताया है कि कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम में किसी भी मैदान और विपक्षी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता है और वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जीत दर्ज करेगी।

 
भारतीय टीम जहां अपने मैदान पर हमेशा शानदार प्रदर्शन करती है उसका विदेशी जमीन पर प्रदर्शन आलोचनाओं के घेरे में रहता है। भारत ने वर्ष 2014 की शुरुआत से अब तक विदेशी मैदान पर 25 टेस्टों में केवल नौ में ही जीत दर्ज की है, जिसमें पांच उसने श्रीलंका और दो वेस्टइंडीज़ से जीते हैं।

 
विराट के नेतृत्व में भारत अपनी चुनौतीपूर्ण दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 1-2 से हार गई थी। ऐसे में अच्छी फार्म में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने जा रही पांच टेस्टों की लंबी सीरीज़ को और भी मुश्किल माना जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर एवं कोच शास्त्री ने हालांकि भरोसा जताया है कि मौजूदा भारतीय टीम में बड़े उलटफेर की क्षमता है और विराट के नेतृत्व में टीम जीतने की ताकत रखती है।

 
उन्होंने कहा, हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती विदेशी जमीन पर टेस्ट प्रारूप में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की है। हमारा मानना है कि भारत में विदेशी मैदान पर खुद को सर्वश्रेष्ठ टीम साबित करने की क्षमता है। मौजूदा समय में कोई भी टीम विदेशी जमीन पर निरंतर नहीं खेलती है। श्रीलंका में अभी दक्षिण अफ्रीका का जो हाल हुआ वह काफी चौंकाने वाला रहा, लेकिन हम इंग्लैंड में अपने पिछले प्रदर्शन को जानते हैं और आगे अच्छा करने का प्रयास करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोहली के पास आईसीसी रैंकिंग में स्मिथ को पछाड़ने का मौका