बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Letter to Donald Trump and Kim Jong
Written By
Last Updated : रविवार, 30 सितम्बर 2018 (11:20 IST)

किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप में प्यार, लिखते हैं एक दूसरे को पत्र

Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन एक-दूसरे के 'प्रेम' में पड़ गए हैं। उत्तर कोरिया के नेता की ओर से मिले 'खूबसूरत पत्रों' से उनके बीच दोस्ती गहरी हुई है।
 
 
रिपब्लिकन पार्टी के एक स्थानीय उम्मीदवार के समर्थन में पश्चिम वर्जीनिया में आयोजित एक रैली में ट्रंप ने शनिवार को उत्तर कोरिया के नेता की काफी प्रशंसा की। ट्रंप ने रैली में कहा कि 'हम प्यार में पड़ गए- ओके? वास्तव में। उन्होंने मुझे बेहद खूबसूरत पत्र लिखे, जो काफी अच्छे हैं। हम प्यार में पड़ गए।'
 
सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता की प्रशंसा की। संयुक्त राष्ट्र और कई अन्य देश किम जोंग उन पर बड़े स्तर पर मानवाधिकार हनन के आरोप लगाते रहे हैं। ट्रंप ने 1 साल पहले इसी मंच पर उत्तर कोरिया को 'पूरी तरह बर्बाद' करने की धमकी दी थी।
ये भी पढ़ें
'मन की बात' में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश की सेना पर गर्व, दुश्मनों को देंगे मुंहतोड़ जवाब