उद्घाटन समारोह में लोग चाहिए, सेलिब्रिटी नहीं : ट्रंप
वॉशिंगटन। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि लोगों को शामिल होते देखना चाहते हैं। ट्रंप ने इन रिपोर्टों के बीच यह बयान दिया है कि उनके उद्घाटन समारोह में कई शीर्ष अमेरिकी हस्तियों ने प्रस्तुति देने से इंकार कर दिया है।
ट्रंप ने ट्वीट किया कि तथाकथित प्रथम श्रेणी के सेलिब्रिटी शपथ ग्रहण समारोह की टिकट चाहते हैं लेकिन देखिए, उन्होंने हिलेरी के लिए क्या किया, कुछ नहीं। मुझे लोग चाहिए। 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार एल्टन जॉन शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति नहीं देंगे। इसी प्रकार इस माह की शुरुआत में ट्रंप टॉवर्स में दिखाई दिए कान्ये वेस्ट भी प्रस्तुति नहीं देंगे।
इस बीच राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण समिति के प्रवक्ता बोरिस एप्श्टेयन ने सीएनएन से कहा कि रेडियो सिटी रॉकेटेस अगले महीने प्रस्तुति देगी। उन्होंने कहा कि हम अत्यंत उत्साहित हैं। समारोह में कई बड़े प्रस्तोता एवं कलाकार प्रस्तुति देंगे और अमेरिकी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। मैं आपके जरिए यह बताना चाहता हूं कि रेडियो सिटी रोकेटेस समारोह में प्रस्तुति देगी।
समिति ने उद्घाटन समारोहों की विस्तृत जानकारी भी जारी की जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एवं कैबिनेट मंत्रियों के सम्मान में आयोजित कई रात्रिभोज, अमेरिकी लोगों को समर्पित एक कंसर्ट, शपथ ग्रहण, उद्घाटन परेड आदि शामिल हैं। समारोहों के अंत में 20 जनवरी को वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में विभिन्न धर्मों की प्रार्थना सेवा होगी। (भाषा)