शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (14:54 IST)

ट्रंप को आया रक्षा विशेषज्ञ पर गुस्सा, बोले...

ट्रंप को आया रक्षा विशेषज्ञ पर गुस्सा, बोले... - Donald Trump
वाशिंगटन। अमेरिका के एक रक्षा विशेषज्ञ डोनाल्ड ट्रंप के गुस्से का ताजा शिकार हुए हैं। दरअसल, इराकी शहर मोसुल में लड़ाई के संबंध में ट्रंप के विश्लेषण पर विशेषज्ञ ने सवाल उठाए थे जिसके जवाब में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने उन्हें कुछ रणनीतिक पाठ पढ़ाने की पेशकश की।
 
ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि आप अपने सैन्य विशेषज्ञ को बता सकते हैं कि मैं उनके साथ बैठूंगा और उन्हें कुछ चीजें सिखाउंगा।
 
सैन्य विशेषज्ञ ने आईएसआईएस के कब्जे से मोसुल को आजाद कराने की लड़ाई के संबंध में ट्रंप के विश्लेषण की आलोचना की थी। उनके बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने आईएसआईएस के खिलाफ विशेषकर मोसुल में ओबामा प्रशासन की रणनीति को लेकर उनकी भी आलोचना की।
 
ट्रंप ने कहा कि मैंने मोसुल के बारे में अभी तीन महीनों में सुना कि हम हमला करने जा रहे हैं। आखिर उन्हें तीन 
 
महीने पहले हमले के बारे में यह क्यों बताना पड़ा कि हम ऐसा करने जा रहे हैं? इसके बारे में बात मत कीजिए यह 
 
हैरान करने वाला है।
 
उन्होंने कहा, 'मोसुल को पाने की उनकी इच्छा का एक कारण यह था कि वे आईएसआईएस के नेताओं को पकड़ना चाहते थे क्योंकि उनका मानना था कि वे मोसुल में ही हैं। लेकिन जैसे ही उन्होंने सुना कि उन पर हमला होने वाला वे वहां से फरार हो गए।'
 
उन्होंने कहा कि यह विरोध अब और अधिक व्यापक हो गया है क्योंकि वे जानते हैं कि हमला होने वाला है। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया कि पहले जीत हासिल कर लेते और बाद में बातें करते। इराकी शहर पर अधिकार नहीं कर पाने के लिए ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर भी आरोप लगाया। (भाषा)