शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. दीपिका पादुकोण बोलीं, मैं तब मानसिक बीमारी से गुजरी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (23:17 IST)

दीपिका पादुकोण बोलीं, मैं तब मानसिक बीमारी से गुजरी

Deepika Padukone |दीपिका पादुकोण बोलीं, मैं तब मानसिक बीमारी से गुजरी
दावोस। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को अवसाद और मानसिक समस्याओं के मुद्दे पर कहा कि उन्हें इस समस्या का तब सामना करना पड़ा था, जब वे पेशेवर रूप से काफी अच्छा कर रही थीं और एक अच्छे रिश्ते में भी थी और इस बीमारी की बिलकुल भी आशंका तक नहीं थी।
विश्व आर्थिक मंच 2020 में अदाकारा ने कहा कि लोग उनसे पूछते थे कि वे कैसी हैं और वे इसका झूठा जवाब 'अच्छी हूं' लंबे समय तक देती रहीं।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेएसुस ने कहा कि मानसिक बीमारी का सामना कर रहे लोगों को न केवल सामाजिक उपहास का सामना करना पड़ता है बल्कि वे भेदभाव का भी सामना करते हैं। इसके अलावा इस समस्या से गुजर रहे लोगों के इलाज के लिए भी अच्छी व्यवस्था नहीं है।
भारत में प्रत्येक 10 लाख पर सिर्फ 3 मनोचिकित्सक हैं। क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित पादुकोण 2014 में क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। इसके बाद उन्होंने मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे लोगों के लिए 'लिव, लव, लॉफ फाउंडेशन' की स्थापना की थी। इस दौरान दीपिका ने अवसाद का शिकार होने से लेकर उससे उबरने की कहानी भी बयां की।
ये भी पढ़ें
26 जनवरी से स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ होगा अनिवार्य